जोगणिया माताजी ट्रस्ट द्वारा सीमा पारीक को भेंट की तलवार।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गावाहिनी की चितौड़ प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक के जोगणिया माताजी प्रवास के दौरान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी द्वारा उपहरणा उड़ाकर तलवार भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान जोगणिया माताजी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने संदेश दिया की सीमा पारीक द्वारा दुर्गावाहिनी के माध्यम से माता, बहनों को आत्म रक्षा में निर्भर बना रही हे, जो बहुत ही सराहनीय कार्य हे। इसलिए मां जोगणिया के आशीर्वाद से आपको यह शस्त्र भेंट किया जा रहा हे, आप आगे भी किसी भी बहन के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगी व विधर्मियो के खिलाफ सदेव एसे ही आवाज उठाती रहोगी। उन्होंने कहां की जिस तरह आप दुर्गावाहिनी की बहीने राष्ट्र, समाज के सेवा कर रहे हो वैसी भावना सभी के मन में होनी चाहिए।इस अवसर पर प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक ने विश्वास दिलाया कि देश, धर्म व बहिनों की रक्षा एवं जागरूक करने लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, और प्रत्येक बहिन आत्मनिर्भर बने इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।
इस दौरान आस्था पारीक, नव्या, सहित कई बहिनें उपस्थित रही।