हुरड़ा विद्यालय टीम जिला स्तर पर कला उत्सव प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर आने पर स्वागत किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाडा द्वारा जिला स्तर पर कला उत्सव पी एम श्री रा० उ० मा० वि० मांडल मे आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने बताया की सामूहिक नाटक ( थिएटर), जिला स्तरीय प्रतियोगिता रखी गई जिसमे पी एम श्री रा.उ.मा. वि. हुरडा ने थिएटर प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र गर्ग ने टीम प्रभारी, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सराहना की । प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा, प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र गर्ग, प्राध्यापक विजय सिंह सोलेत एवंम विरेन्द्र कुमार टेलर प्राध्यापक ने छात्राओं एवंम कला उत्सव प्रभारी सरिता बैरवा ,कुलदीप दिवाकर का उत्साह वर्धन हेतु ट्राफी ,प्रमाणपत्र नोडल स्तर से दिये गये ।तृतीय स्थान विजेता खुशी खारोल, पूजा प्रजापत, नन्दनी शर्मा, शुभान्गी पाण्डे,नेहा खटीक रहे ।इस कार्यक्रम में सुनीता टेलर, रामकन्या पाराशर ,ब्रजेश शर्मा,राजेन्द्र वर्मा हिम्मत सिंह राठौड,मनोज शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
हुरड़ा विद्यालय टीम जिला स्तर पर कला उत्सव प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर आने पर स्वागत किया गया।
Leave a comment
Leave a comment