दिव्यांग जगत अजमेर के पत्रकार मुकेश वैष्णव भारत गौरव सम्मान 2024 से हुये सम्मानित।
——————————–
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय दिव्यांग जगत अखबार जयपुर द्वारा 6 अक्टूबर, रविवार को जयपुर मे आयोजित भारत गौरव सम्मान 2024 सम्मान समारोह में दिव्यांग जगत अजमेर से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वैष्णव को दिव्यांगो एवं जनमानस की समस्याओं को समाचार पत्र/पोर्टल/चैनल में प्रकाशित कर सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने रहने व सामाजिक कार्य में सतत् सक्रिय होकर सर्वश्रेष्ठ कार्य करते रहने पर ‘भारत गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। दिव्यांग जगत के सम्पादक उत्तम चन्द जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर से पत्रकारिता में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान इस कार्यक्रम में किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान चेम्बर्स आफ कामर्स , भैरोसिंह शेखावत सभागार भवन , एम आई रोड जयपुर में आयोजित हुआ। वैष्णव को यह सम्मान वालीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा , सदस्य रेल मंत्रालय भारत सरकार अनिल जैन तालेड़ा (एडवोकेट ) , सम्पादक उत्तम चन्द जैन व कार्यक्रम संयोजक धर्मपाल ओझा द्बारा प्रदान किया गया। वैष्णव को राष्ट्रीय अखबार दिव्यांग जगत की और से भारत गौरव सम्मान 2024 मिलने पर जिले भर से वैष्णव समाज के समाज बन्धुओं, पत्रकारों व हेत प्रेमियों ने हाद्बिक शुभकामनाएं देते हुवे समाज व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी।
दिव्यांग जगत अजमेर के पत्रकार मुकेश वैष्णव भारत गौरव सम्मान 2024 से हुये सम्मानित।
Leave a comment
Leave a comment