जोत और नेजा के साथ माताजी जलाशय में झुल कर जलविहार
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शारदीय नवरात्रि का पर्व संपन्न हुआ इस मौके पर सैकड़ो भक्तों द्वारा माता जी को नगर भ्रमण कराते हुए जलविहार कराया जानकारी के अनुसार भगवान एवं पार्षद दुर्गा लाल करने बताया कि सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परिपाटी एवं परंपरा के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र की माता जी के सभी स्थानो पर नवरात्रि में हुई घट स्थापना एवं ज्वारे को लेकर सैकड़ो भक्त श्रद्धालु बॉम्बे एवं सेवकों के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए माता जी के प्रतीक चिन्ह नेजा एवं जोत के साथ अपने स्थान से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मांगलिक गीतों एवं जयकारों के साथ सैकड़ो महिला पुरुष जलाशय पहुंचे जहां विधिवत पूजन सुख समृद्धि की कामना के साथ भोपो एवं सेवकों के द्वारा माताजी को जलाशय में झूला झुला कर माता जी के त्रिशूल तलवार आदि अस्त्रों को पूजन कर जल से पवित्र किया गया एवं माता जी कोजलविहार कराया एवं ज्वारो का जल विसर्जन किया गया भगवान के जयकारों के साथ वापसअपने स्थान पर पहुंचे