यह अपना परिवार ग्रूप ने माधव गौ उपचार केन्द्र में मेडिकल किट हेतु सहयोग राशि भेंट की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) यह अपना परिवार ग्रुप ने माधव गौ उपचार केंद्र को मेडिकल किट हेतु 11000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। स्थानीय
श्री माधव गौ उपचार केंद्र में मेडिकल किट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह अपना परिवार ग्रुप के सदस्य दुर्गा लाल साहू, पद्मनाभ रेड्डी, कैलाश जांगिड, योगेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश जांगिड ने श्री माधव गौ उपचार केंद्र की टीम को 11000 रूपये का सहयोग किया विदित रहे कि पूर्व में भी इस ग्रुप ने एंबुलेंस सेवा हेतु 51000 रूपये की राशि भेंट की थी। उपचार केंद्र में नवनीत जांगिड, बनवारी सोनी, प्रीतम आचार्य ने अपना जन्मदिन बीमार और पीड़ित गौवंशो को गुड़ व चारा खिलाकर सेवा कार्य कर मनाया साथ ही उपचार केंद्र को प्रत्येक ने 500,500 रूपये का सहयोग किया। उपचार केंद्र के सचिव मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, ने सभी का तिलक लगाकर दुप्पटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर यह अपना परिवार के दुर्गा लाल साहू, पद्मनाभ रेड्डी एवम् सुरेश प्रजापत, शुभम टेलर, मनीष खटीक मौजूद थे ।
यह अपना परिवार ग्रूप ने माधव गौ उपचार केन्द्र में मेडिकल किट हेतु सहयोग राशि भेंट की।
Leave a comment
Leave a comment