*सरदार नगर में धनतेरस के उपलक्ष पर देवधाम चौराहा स्थित
देवनारायण मंदिर पर किया 5100दीपो का भव्य दीप-दान*
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
सरदार नगर के वार्ड नं 3 मे स्थित देवधाम चौराहा देवनारायण मंदिर पर पर सार्वजनिक रूप से 5100 दीपदान का आयोजन किया गया। दीपदान कर्यक्रम मे भारी संख्या मे जन भागीदारी रही जिसमे महिलाओ ने बढ़चढ़ कर दीपदान किया। ऐसी
मान्यता है कि कार्तिक मास मे दीपदान से मनुष्य को अकाल मृत्यु
का भय नहीं रहता है साथ ही स्वास्थ और ऐशवर्य कि प्राप्ति होती
है। दीपदान का कार्यक्रम पुरे विधि विधान के साथ सम्पन्न किया गया
मन्त्रोंचार के साथ गंगा पूजन व दीपदान को संम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने
मन्दिर प्रांगण मे रंगोली बनायी । आयोजक समिति के द्वारा रंगोली
बनाने मे भाग लेने वाले छात्राओं और छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, पूर्व उपप्रधान, गोपाल माली ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली ,के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भोपाजी लक्ष्मण पुरी महाराज,बिट्टू बन्ना, भाजपा मंडल महामंत्री विनोद शर्मा, देवसेना कार्यकर्ता, पटेलाई के कहीं महिलाएं व पुरुष, बच्चे सहित सरदार नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।