शिशु सदन विधालय में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शिशुसदन माध्यमिक विद्यालय में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए रंगोली व मांडणा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सिया,नेहा, कौशल व दक्षिवी प्रथम रही। राधिका मिहिका व प्रियंका द्वितीय तथा सोनाक्षी व नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली छात्र वर्ग में देवराज प्रथम ,केशव द्वितीय, तथा सत्यम व भरत तृतीय रहे । दिग्विजय पंकज ,सुदर्शन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
कक्षा 8 में दीपावली शोपीस प्रतियोगिता में अनुप्रिया ,उत्तम ,अंशुल व प्रज्ञान प्रथम रहे ।अनिकेत, अखिलेश द्वितीय हर्षिता ,अभयतृतीय रहे । कक्षा 7 में बंदनवार में रौनक खटीक प्रथम रेयांश, साक्षी व अदित द्वितीय तथा दीपांशु तृतीय रहे । कक्षा 6 में शुभ लाभ बनाओ प्रतियोगिता में कार्तिक ,लोकेश ,देवांश ,आशीष गुर्जर प्रथम रहे । मान्या शुभम ,गुनगुन द्वितीय तथा प्रियांशी एवं मानवी तृतीय रही।
कक्षा 5 में कलश बनाओ प्रतियोगिता में चारुल, कोमल सेन व कोमल ओझा प्रथम रहे ।अक्षरा व मानव द्वितीय ,वैदेही व हर्षिता तृतीय रही।
कक्षा चार रंगोली में रंगोली प्रतियोगिता में हनिष्का ,कृतिका ,अद्विक प्रथम रहे । दिव्य प्रताप व ,सिद्धि द्वितीय तथा आफरीन तृतीय रही। कक्षा 3 स्वास्तिक बनाओ प्रतियोगिता में गर्वित, दक्ष ,अविनाश प्रथम रहे ।प्रिया ,अथर्व द्वितीय तथा बृजेश तृतीय रहे ।कक्षा नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के विद्यार्थियों को उनकी अध्यापिकाओं श्रीमती मंजू वर्मा श्रीमती आशा वैष्णव, श्रीमती शमा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती ज्योति लक्षकार, श्रीमती दीपा पारीक, श्रीमती सरिता भट्ट, पूजा राठौर के द्वारा दीपक मोमबत्ती व पटाखों के सुंदर प्रतिरूप बनवाए गए ।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने आतिशबाजी का जमकर आनंद उठाया ।
शिशु सदन विधालय में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment