भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन, पूर्व मंत्री जाट ने आगूचा व बराटियां में दुग्ध उत्पादको को किया बोनस वितरण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम रामपुरा आगूंचा व बराटीया में भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन, पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने दूध उत्पादकों को बोनस वितरण किया भीलवाड़ा सरस डेयरी के अधीनस्थ रामपुरा (आगुचा) दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में 148 दुग्ध उत्पादकों को 6.5 लाख एवं लाडपुरा (बराटिया)महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में 150 दुग्ध उत्पादकों को 7लाख18हजार 600 रू. की राशि का बोनस एवं दर अंतरराशि,व उपहार पूर्व भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष एवं पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड की अध्यक्षता में वितरण की गई। पूर्व मंत्री जाट ने सभी दुग्ध उत्पादकों काश्तकारों को दीपोत्सव के त्यौहार के बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सरस डेयरी भीलवाड़ा संघ जुड़े रहने अटूट विश्वास के लिए आभार जताया एवं साथ ही डेयरी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए काश्तकार को योजनाओं को लाभ लेने की अपील की। आधुनिकता की इस दौर में अपने नौ निहालो को आधुनिक शिक्षा दिलाने की बात कही । जाट ने बराटिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में सर्वाधिक बोनस राशि हगामी देवी धर्मपत्नी शंभू लाल गुर्जर को 3,57,414 व आंगुचा के हेमराज गुजर को 78546 रू.बोनस राशि मिलने पर पशुओं को नई पद्धति के अनुसार रखरखाव खान -पान की सराहना की एवं बताएं कि सभी काश्तकार इसी प्रकार से अपने पशुओं की देखभाल करके ज्यादा मुनाफा कमायें। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम में कहा कि डेयरी के पूर्व अध्यक्ष रामलाल जाट के कुशल नेतृत्व एवं पारदर्शिता के कारण अपनी गुणवत्ता के लिए पूरे भारत में अमिट छाप छोड़ी है। डेयरी बोनस के साथ-साथ दुग्ध पालकों के छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति, दुर्घटना बीमा, साधारण बीमा, पशुओं की खरीद पर अनुदान, चारा कुटी मशीन जैसे अनेकों यंत्रों पर अनुदान आदि योजनाओं की जानकारी दी। दीपावली से पहले पशुपालकों को बोनस की सोगात व नकद राशि व उपहार वितरण से सभी काश्तकारो के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान डेयरी डायरेक्टर निंबाराम गुर्जर, डायरेक्टर मैंना देवी, पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, पूर्व प्रधान समता देवी बेरवा ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, बराटिया सरपंच पप्पू लाल बारेठ, भोजरास सरपंच फुल चंद जाट,पोलूराम गुर्जर, पूर्व डायरेक्टर मूलचंद गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य जयसवाल, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, पूर्व सरपंच प्रेमचंद कोठारी, केदार लाल बेरवा, पूर्व उपप्रधान पांचूलाल गुर्जर ,रामधन गुर्जर ,डेयरी उप प्रबंधक रवि शंकर आचार्य, क्षेत्रीय अधिकारी राकेश सिंह, सुपरवाइजर शिव प्रकाश शर्मा, आंगुचा डेयरी सचिव गोपाल गुर्जर ,उपाध्यक्ष सजनी देवी गुर्जर, बराटिया सचिव संभू लाल गुर्जर, रामकिशन गुर्जर, मुकेश काल्या सहित डेयरी दुग्धदाता मौजूद थे।
भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन, पूर्व मंत्री जाट ने आगूचा व बराटियां में दुग्ध उत्पादको को किया बोनस वितरण।
Leave a comment
Leave a comment