गौ माता की पूछ पकड़ कर भवसागर को पार किया जा सकता है -=किशोर राजपाल
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव को उपचार केंद्र पर गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौ माता का पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ!
श्री चारभुजा नाथ सत्संग महिला मंडल द्वारा आयोजित गोपाष्टमी उत्सव में गौ माता का पूजन व लापसी भोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया!
मातृशक्ति और गो भक्तों को संबोधित करते हुए समाजसेवी किशोर राजपाल ने बताया कि गौ माता के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास रहता है और कलयुग में गौ माता की सेवा ही सच्ची सेवा है !
इस अवसर पर श्री चारभुजा सत्संग महिला मंडल की सदस्यों ने बीमार, घायल गौ माताओ की पूजा कर उन्हें लापसी व गुड़ का प्रसाद खिलाया! गौपष्टमी का पूजन पंडित मुकेश शर्मा ने करवाया! गौपाष्टमी के उत्सव में आनंद जांगिड़ व हर्षिल पाराशर दोनों बच्चो नें परिजनों सहित श्री माधव गौ उपचार केंद्र में सेवाकार्य कर अपना जन्मदिन बनाया! कार्यक्रम में श्री चारभुजा सत्संग मंडल की सदस्या वंदना व्यास, पुष्पा जाजू , मंजू काल्या, सुमित्रा व्यास, संगीता सोनी, संपत मैडम, कृष्णा मैडम, मंजू पोरवाल, राधा देवी गगड़ व सत्यनारायण तोषनीवाल,
राधेश्याम चौहान,नवनीत कास्ट,
के डी मिश्रा,रविशंकर शर्मा,सत्यनारायण जागेटिया, जितेश अग्रवाल,अनिल मेहता
साँवर जांगिड़, कमल शर्मा, मांगीलाल शर्मा परा सरपंच, राधेश्याम जांगिड़, गोपाल मूंगड़,नवनीत जांगिड़, जगदीश चौबे, सुरेश शर्मा आदि गौभक्त उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन श्री माधव गौ उपचार केंद्र के उपाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल वैष्णव नें किया!
गौ माता की पूछ पकड़ कर भवसागर को पार किया जा सकता है -=किशोर राजपाल
Leave a comment
Leave a comment