गंगापुर के गिरडीया में एक शाम बालाजी महाराज के नाम भजन संध्या
(भजनों और झांकियां पर झूम उठें श्रोतागण)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
निकटवर्ती गिरडीया गांव में चमत्कार की मूर्ति बाला जी महाराज के यहां पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। बजरंग दल के शंकर लाल गाडरी ने बताया की एक महीना तक अखण्ड दीपक जलाया गया उसके बाद ग्राम वासियों के सहयोग से बालाजी महाराज के प्रसादी व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें भजन गायक जगदीश वैष्णव मूंगाना, हीरालाल राव कोटडी ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में विधायक लादूलाल पितलिया ने ग्राम वासियों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी और हमेशा ग्राम वासियों की सेवा में तत्पर रहने की बात कही। भजन संध्या का शानदार संचालन डालचंद कुमावत ने करते हुए लोगों नाचने पर मजबुर कर दिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जगदीश झवर, विद्या प्रसाद जोशी,शोभा लाल जीनगर, अमृत लाल पटवा,शुभम शर्मा,कन्हैयालाल माली,सुनील तिवारी ,अमित शर्मा ,मुरली सालवी, पवन सोनी,सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।