निशुल्क नेत्र जांच परामर्श शिविर में 33 नेत्र रोगियों को दिया परामर्श
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 6 दिसंबर
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिसमे 33 नेत्र रोगियों को परामर्श दे ऑपरेशन के लिए चयनित किये
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 33 वें शिविर में नेत्र रोगियों को डॉ कृष्णा हेडा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अक्षय कोठारी ने कहा कि समिति द्वारा हर माह की पांच व 20 तारीख को आंखों के निशुल्क शिविर लगाए जाते हैं
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी , ओमप्रकाश हिगड, छीतरमल लढ्ड़ा , कृष्ण गोपाल बाहेती, दयाशंकर शुक्ला, श्याम सुंदर पारीक,रामनारायण शांता सोमानी आदि उपस्थित थे