*बाईक व गाय भिड़ंत में एक बुजुर्ग घायल ।*
*बनेड़ा- परमेश्वर दमामी*
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनेड़ा क्षैत्र के रणिकपुरा निवासी गोकुल मेघवंशी बनेड़ा से अपने गांव जा रहे थे तभी अचानक एक गाय एकाएक सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर गये जिससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चालक गंभीर घायल हो गया जिसे 108 पायलेट मुर्शीद खान ,EMT शिवप्रकाश नामा ने उन्हें बनेड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर घायल का उपचार किया मगर स्थिति गंभीर होने के कारण घायल बुर्जुग को भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का ईलाज सुचारू रुप से चल रहा है ।