*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 90 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर गन्ना चरखी जूस एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर गन्ना चरखी जूस एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष जसमेंन्दर सिंह चौहान के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट व महासचिव कमलेश मुंडेतिया को दिया । गन्ना चरखी जूस एसोसिएशन शाहपुरा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह चौहान किशन कहार धनराज माली ओमप्रकाश सांवरलाल भगवान राजेश प्रजापत सुरेश कहार मुकेश कुम्हार रोडू लाल जगदीश कुमार नरेंद्र सिंह चौहान जोधराज सिंह राजकुमार खटीक लादू लाल खारोल सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं ने एक ही स्वर में सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की तथा गन्ना चरखी जूस संगठन के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान के विगत दिनों असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। गन्ना चरखी संगठन के अध्यक्ष जसमेन्द्र सिंह चौहान ने जिला बचाओ संघर्ष समिति समिति को ग्यारह हजार रुपये नगद सहयोग दिया। इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य दुर्गा प्रसाद शर्मा राजेंद्र बोहरा धनराज जीनगर सुगन लाल बोहरा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 1 अप्रेल को भीम आर्मी शाहपुरा के सदस्य अध्यक्ष सांवरलाल रेगर के नेतृत्व में क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।