तोषनीवाल फाउंडेशन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चैक बांटे ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तोषनीवाल फाउंडेशन द्वारा प्रतिभावान विधार्थियो को छात्रवृत्ति के चेक बांटें। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य पूर्व विद्यार्थी व भामाशाह दामोदर तोषनीवाल व वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने अध्यक्षता की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि गाँधी विद्यालय के विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी दामोदर तोषनीवाल द्वारा प्रतिभाशाली व जरूरतमंद 15 विद्यार्थियों को दो, दो हजार रूपये राशि प्रति विद्यार्थी को चैक दिया। जिसमें प्रीति जाट,नीतू कीर ,सलोनी राजपूत, राजकंवर राठौड़, अंजलि यादव, किस्मत मेवाड़ा, भावना जाट,सुनीता नायक, दिलखुश नाथ,अंशु कुमारी,आशीष बैरवा,कृष्णा सिंह, गुनगुन जांगिड़, सुहानी जीनगर, कौशल भाम्बी, आदि को प्रदान की गई। यह राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है । इस दौरान मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, राकेश जैन ,कुलदीप,वर्मा अरविंद व्यास, सूर्याप्रकाश गर्ग, मोनिका आसोपा, कविता दाधीच, हेमा देवी जाट, सरोज शर्मा, विधि मेठानी आदि मौजूद थे।
तोषनीवाल फाउंडेशन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चैक बांटे ।
Leave a comment
Leave a comment