हाजी इस्माईल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 360 रोगीयों की जांच की गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हाजी इस्माईल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गोमा बाई नेत्रालय हॉस्पिटल नीमच की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 360 रोगीयों की जांच की गई। हुरडा रोड़ स्थित दारुल हुदा मदरसा में हाजी इस्माईल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में नेत्र रोगी पहुंचे। आयोजक मोहम्मद सलीम कुरैशी , मोहम्मद रहीश कुरैशी ने बताया की शिविर में मोतियाबिंद ,कला पानी,नासूर,धब्बे,खुजली आदि की नि:शुल्क जांच की गई । जांच पश्चात् चयनित रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर उनका नि: शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा जिसमे मुफ्त लैंस प्रत्यारोपण भी शमिल है ऑपरेशन हेतु सभी रोगियों को भोजन , आवास एवं आने जाने की सभी सुविधा भी दी जाएगी। शिविर में एसडीएम रोहित चौहान, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाडा, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, नीरज गुर्जर , पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, सदर पप्पू भाई, इलियास कुरैशी , एडवोकेट शरीफ गोरी, विनोद पुरोहित, अशरफ मोहम्मद अब्बासी , मोहम्मद हुसैन लोहार, दाऊद कुरेशी, यूनुस मोहमद, अल्लादिया, सहित कई लोग मौजूद थे।
हाजी इस्माईल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 360 रोगीयों की जांच की गई।
Leave a comment
Leave a comment