डाॅक्टर चौधरी ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर प्राकृतिक चिकित्सालय में बाॅडी मसाजर भेट ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम् सेवा संस्थान प्राकृतिक चिकित्सालय में
डाॅक्टर भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पुत्र आभास के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में बॉडी मसाजर तथा गर्दन और पीठ का मसाजर भेंट किया गया । संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर मयूर टाइल्स, के संस्थापक एवं शुभम् सेवा संस्थान के एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक पुरूषोत्तम नवाल द्वारा सुप्रभात पुस्तक का विमोचन किया गया । विभिन्न भामाशाहों ने इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए एक कोष बनाया गया जिसमें इन सभी भामाशाहों ने रु. 29500 रु. भेंट किए गए ! इस अवसर पर गंगाराम चौधरी, वैभव गोयल, डॉक्टर मोनिका, गजानंद जांगिड़ ,प्रमोद टेलर, नवनीत कास्ट, विष्णुकांता,शिव सिंह राठौड़ ,सुनीता टेलर, मंजुला मेवाड़ा, दिनेश टेलर, गुड्डु मारू, राजेंद्र शर्मा सहित मौजूद थे।
डाॅक्टर चौधरी ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर प्राकृतिक चिकित्सालय में बाॅडी मसाजर भेट ।
Leave a comment
Leave a comment