अभिभाषक संघ बार के वार्षिक चुनाव 13 दिसम्बर को।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय के अभिभाषक संघ बार के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के चुनाव 13 दिसम्बर को होगें। निर्वाचन अधिकारी लाल सिंह सोलंकी ने बताया कि अभिभाषक संघ बार के चुनाव के लिए आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिसमें
अध्यक्ष पद पर अमित जायसवाल व ललित कुमार धनोपिया,राजेश चरण कुमावत एवं उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार वैष्णव, सांवरलाल नाई तथा
सचिव पद पर नेकराज चौधरी, रामदयाल जाट, पीयूष खंडेलवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह पालडेचा व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर रामगोपाल सिंह चौधरी के आवेदन प्राप्त हुए है।
गुलाबपुरा अभिभाषक संघ बार के वार्षिक चुनाव 13 दिसम्बर को।
Leave a comment
Leave a comment