रुपाहेली ग्राम में माहेश्वरी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम
रूपाहेली में माहेश्वरी समाज के सामुदायिक भवन में एक और नए विशाल सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशिला रखी। उक्त निर्माण भामाशाह अमेरिका में रह रहे लालचंद जागेटिया के द्वारा 25 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर लाल चन्द जागेटिया के भाई शंकर लाल जागेटिया, हरिश चन्द्र जागेटिया, सुरेन्द्र जागेटिया, चंद्र प्रकाश जागेटिया, राधेश्याम जागेटिया, शांतिलाल जागेटिया, भंवर लाल जागेटिया, शिव सोनी, प्रहलाद जागेटिया , चंद्रशेखर जागेटिया, अंकुश जागेटिया, भेरूलाल पाराशर, मंगल प्रसाद शर्मा, विशाल पारीक, गौरु बन्ना सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। मुहर्त व पूजा पाठ शास्त्री नितिन पारीक द्वारा सम्पन्न कराया गया।
रुपाहेली ग्राम में माहेश्वरी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन।
Leave a comment
Leave a comment