पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था खराब होने को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सफाई व्यवस्था चरमराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका अधिशाषी अधिकारी तेजभान सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों से कचरा वाहन चालकों की हड़ताल से कचरा वाहन शहर के सभी वार्डों में नहीं पहुंचने से शहर में जगह जगह कचरे का ढेर लगे हुए हैं व गंदगी फैल रही है। ज्ञापन में बताया कि पुरे शहर के 35 वार्डों में सफाई व्यवस्था हेतु केवल तीन चार कचरे के टेम्पर ही चलने से सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गयी है, जिसके लिए ठेकेदार वाहन चालक की व्यवस्था नहीं करने से उस पर कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में। पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा, शिवसिंह राठौड़, कैलाश लढा, सत्यनारायण सोनी, सोनू खटीक, गौतम आंचलिया, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था खराब होने को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा।
Leave a comment
Leave a comment