महावीर इन्टरनेशनल शाखा के चल रहे चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर, नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच की गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वाधान में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच कैंप दिनांक 15 दिसंबर रविवार से 21 शनिवार तक पारसनाथ भवन, टीकम चौराहा,पर आयोजित हो रहा है। शिविर प्रभारी फतेह लाल काठेड़ ने बताया की शिविर के चतुर्थ दिन भामाशाह राजेश बिलाला ,पूर्व महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष राजकुमार शास्त्री ,अजीत कुमार नाहर, पत्रकार मनोज शर्मा आदि ने अवलोकन कर सेवाएं दी ।शिविर में डॉक्टर सत्यनारायण चौधरी व डॉक्टर जूही चौधरी (जोधपुर) व प्रसिद्ध नाड़ी वेदाचार्य व ज्योतिषाचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम पारीक,हिसार (हरियाणा) द्वारा उपचार किया जा रहा है तथा साथ ही विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब,मुंबई द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक ब्लड की जांचे मात्र ₹1200 की रिहायर्ती दर में की जा रही हैं। सचिव विपिन मेहता ने बताया कि उपरोक्त शिविर में गुलाबपुरा व आसपास के क्षेत्र के लगभग 275 लोगों को लाभ मिल चुका है I महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने बताया कि शिविर में तीन दिन शेष हैं जिसमें अधिक से अधिक लोग चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं l शिविर में सत्येंद्र गर्ग ,कृष्ण सिंह राजावत ,शांतिलाल डांगी, अशोक कुमार चोपड़ा आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दीl
महावीर इन्टरनेशनल शाखा के चल रहे चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर, नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच की गई।
Leave a comment
Leave a comment