
भाविप द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत सोमवती अमावस पर किया सेवा कार्य।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत सोमवती अमावस्या पर स्थानीय रेफरल चिकित्सालय , जननी केंद्र और नर्सिंहद्वारा में संचालित गुरुकुल में फल,बिस्कुट और नवजात शिशुओं को किट वितरित किए गए।
स्वर्गीय महादेव सोनी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी गीता देवी सोनी द्वारा फल आदि व साक्षी एंटरप्राइजेज के अनुराग चौधरी द्वारा किट व्यवस्था की गई। फल तथा किट वितरण में किशोर राजपाल, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ,भगवती देवी मूंदड़ा , संगीता चौधरी, रमेश सोनी,दिनेश राजपुरोहित, प्रेम चंद गुड्डू भाई और अनुराग चौधरी सहित ने सहयोग प्रदान किया । परिषद द्वारा विगत वर्ष से निरंतर अमावस्या और पूर्णिमा को भर्ती मरीजों और प्रसूताओं को फल वितरण किए जा रहे हैं। गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में फल वितरित कर उन्हें परिषद सेवा कार्यों की जानकारी दी गई।