*🍁1️⃣7️⃣7️⃣ कपूर से आश्चर्यजनक उपाय:*
*शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कपूर जलानें से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है।*
*अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कपूर जरूर जलाएँ।*
*🔸पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु:*
*कपूर जलानें से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि, हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। इसको दूर करनें के लिय प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कपूर जलाएँ। घर के शौचालय और बाथरूप में कपूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।*
*🔹आकस्मिक घटनां या दुर्घटनां से बचावः*
*आकस्मिक घटनां या दुर्घटनां का कारण राहु, केतु और शनि होते हैं। इसके अलावा हमारी तंद्रा और क्रोध भी दुर्घटनां का कारण बनते हैं। इसके लिए रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करनें के बाद कपूर जलाएँ।*
*हालांकि, प्रतिदिन सुबह और शाम जिस घर में कपूर जलता रहता है उस घर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटनां और दुर्घटनां नहीं होती। रात्रि में सोनें से पूर्व कपूर जलाकर सोनां तो और भी लाभदायक है।*
*🔸सकारात्मक उर्जा और शांति के लिए:*
*घर में यदि सकारात्मक उर्जा और शांति का निर्माण करनां है तो प्रतिदिन सुबह और शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएँ और संपूर्ण घर में उसकी खुशबू फैलाएँ। ऐसा करनें से घर की नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाएगी। दु:स्वप्न नहीं आएंगे और घर में अमन शांति बनीं रहेगी।*
*वैज्ञानिक शोधों से यह भी ज्ञात हुआ है कि, इसकी सुगंध से जीवाणु, विषाणु आदि बीमारी फैलानें वाले जीव नष्ट हो जाते हैं जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है तथा बीमारी होनें का भय भी नहीं रहता।*
*🔹अचानक धन प्राप्ति का उपाय:*
*गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें। शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन मिल सकता है।*
*यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिन तक करेंगे तो लाभ मिलेगा। यह कार्य नवरात्रि के दौरान करेंगे तो और भी ज्यादा असरकारक होगा।*
*🔸वास्तु दोष मिटानें के लिए :*
*यदि घर के किसी स्थान पर वास्तु दोष निर्मित हो रहा है तो वहां एक कपूर की 2 टिकियां रख दें। जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तब दूसरी दो टिकिया रख दें। इस तरह बदलते रहेंगे तो वास्तुदोष निर्मित नहीं होगा।*
*🔹भाग्य चमकानें के लिए:*
*पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएँ। यह आपको तरोताजा तो रखेगा ही आपके भाग्य को भी चमकाएगा। यदि इस में कुछ बूंदें चमेली के तेल की भी डाल लेंगे तो इससे राहु, केतु और शनि का दोष नहीं रहेगा, लेकिन ऐसे सिर्फ शनिवार को ही करें।*
*🔸पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करनें हेतु :*
*रात को सोते समय पत्नी अपनें पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें। प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कहीं उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें।*
*यदि ऐसा नहीं करनां चाहते हैं तो प्रतिदिन शयनकक्ष में कपूर जलाएँ और कपूर की 2 टिकियां शयनकक्ष के किसी कोनें में रख दें। जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तो दूसरी रख दें।*
*🔹धन-धान्य के लिए:*
*रात्रि काल के समय रसोई समेटनें के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन-धान्य से आपका घर भरा रहेगा। धन की कभी कमी नहीं होगी।*
*🔸विवाह बाधा हेतु :*
*विवाह में आ रही बाधा को दूर करनां चाहते हैं तो यह उपाय बहुत ही कारगर है। 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें।*
*🔹मनचाही भूमि या भवन पानें के लिए :*
*यह उपाय नवरात्रि के दिन करनें का है। सबसे पहले उस स्थान की थोड़ी-सी मिट्टी लाकर एक कांच की शीशी में उसे डालें। उसमें गंगा जल और कपूर डालकर उसे पूजा में जौ के ढेर पर स्थापित कर दें। नवरात्र भर उस शीशी के आगे नवार्ण मन्त्र “ऐं हीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे” का पांच माला जप करें और जौ में रोज गंगा जल डालें। नवमी के दिन थोड़े से अंकुरित जौ निकाल लें और ले जाकर मनचाही जगह पे डाल दें। कांच की शीशी को छोड़कर शेष सामग्री को नदी में डाल दें। देवी की कृपा हुई तो आपको मनचाहा घर मिल जाएगा।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति,भीलवाड़ा*