कचरा वाहन चालकों के आमरण अनशन पर दुसरे दिन भी किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट बैठे रहे।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के बाहर आमरण अनशन पर बैठे कचरा वाहन चालकों के समर्थन में दुसरे दिन भी धरना स्थल पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट बैठे रहे व धरना समाप्त करवाने के प्रयास करते हुए चेयरमैन, विधायक व उच्च अधिकारियों से बात करते रहे , परन्तु मंगलवार शाम तक कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं आये। दोपहर को कचरा वाहन चालकों के धरना स्थल पर काफी संख्या में महिलाऐ, पुरुष एकत्रित हुए, लेकिन समझौते के लिए विधायक प्रतिनिधि के आने का इंतजार करते रहे, परन्तु शाम तक कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया। वही आमरण अनशन पर बैठे जावेद अली की हालत नाजुक बनी हुई है। लगता है कि वाहन चालकों का आमरण अनशन राजनैतिक रूप ले चुका है। आमरण अनशन को मंगलवार को बाइस वां दिन हो गया।
कचरा वाहन चालकों के आमरण अनशन पर दुसरे दिन भी किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट बैठे रहे।
Leave a comment
Leave a comment