*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन सातवे दिन भी अनवरत जारी*
*सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए किया यज्ञ*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 8-1-25 को अधिवक्ताओं व जिला बचाओ समिति सदस्यों व आमजन ने शहर के त्रिमूर्ति चौराहा बाहरेठ स्मारक के बाहर राज्य सरकार व विधायक को सद्बुद्धि देने के लिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया।
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी रहा और आमजन का सहयोग लगातार मिल रहा है। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के सभी अधिवक्ता गण सात दिन से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए आंदोलन में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ओर सद्बुद्धि यज्ञ में भी अधिवक्ताओं ने शाहपुरा जिला को बचाने के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ में आहुतियां दी । सद्बुद्धि यज्ञ में आमजन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और संघर्ष समिति के सदस्यों ने शाहपुर जिले को समाप्त करने के सरकार के निर्णय का विरोध किया और नारेबाजी कर शाहपुरा को यथावत जिला बनाए रखने की मांग कर प्रदर्शन किया ।
*पूर्व भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष व अधिवक्ता रामप्रसाद जाट बने जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने आंदोलन को और तीव्र करने के लिए पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रामप्रसाद जाट को सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का संयोजक मनोनीत किया और गांव-गांव जाकर आमजन को जिले के फायदे पता करें जागरूक करने का आहवान किया। जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए शीघ्र ही गांव से शहर तक बड़ा आंदोलन करने की बात कहकर आगामी रणनीति की जानकारी दी ।
*28 तारीख ब्लैक डे के रूप में मनायेंगे*
अभिभाषक संस्था सह सचिव कमलेश मुंडेतिया कहा कि विभिन्न समाज विभिन्न संगठन विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों से मिले समर्थन व सुझाव के अनुसार 28 तारीख ब्लैक डे के रूप में शाहपुरा वासी मनाएंगे तथा जिला शाहपुरा का अस्तित्व जिले के दर्जे के रूप में देने की मांग को लेकर 28 जनवरी को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा।
*9 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना शुरु*
*संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजोरा एवं वरिष्ठ नागरिक संस्थान के काबरा बैठेंगे क्रमिक धरने पर*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि शाहपुर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर दिनांक 9 जनवरी को उपखंड कार्यालय के बाहर 11:00 से क्रमिक अनशन धरना दिया जाएगा।प्रथम दिन वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान शाहपुर के रामस्वरूप काबरा मय टीम के साथ क्रमिक अनशन पर बैठेगे एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजोरा भी वरिष्ठ नागरिक होने के नाते क्रमिक अनशन धरना पर देंगे।
*यह बैठे यज्ञ में*
यज्ञ में आहुति देने संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा आर्य समाज गोपाल लाल राजगुरु फार्म चितलांगिया नंदलाल सोनी अधिवक्ता विवेक दाधीच रमेश मालू रामप्रसाद जाट प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल कांग्रेस नेता रमेश सेन सुनील मिश्रा अशोक भारद्वाज बैठे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ के कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा आंदोलन के संयोजक रामप्रसाद जाट अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया से सचिव कमलेश मुंडेतिया को तेज प्रकाश पाठक वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा अनिल शर्मा संजय हाडा विवेक दाधीच चावंड सिंह आशीष पालीवाल प्रियेश सिंह यदुवंशी अंकित शर्मा अरविंद सिंह राहुल पारीक किशन खटीक अंकित मालू गणपत बंजारा सहित संघर्ष समिति के सदस्य मिंकु रविदत पांडरिक रामस्वरूप खटीक धनराज जीनगर परमानंद धोबी रमेश चंद्र शर्मा शंकर खटीक प्रभु सुगंधी हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा शरीफ मोहम्मद रंगरेज महावीर बैरवा संजय गॉड सुशील गॉड विजय जोशी गोपाल पंचोली अमित चितलांगिया सत्यनारायण पाठक सुरेश मुन्दड़ा मधु लाल रेगर नानजीराम शर्मा महेंद्र लोढ़ा मोहित जैन दिलकुश गुर्जर रमेश जाट अखिल व्यास गोपाल पंचोली सहित सैकड़ो आमजन मौजूद रहे।
के साथ निवेदन ने बताया कि में सभी अधिवक्ताओं व सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में सरकार की सद्बुद्धि व सरकार द्वारा शाहपुरा को जिले को यथावत रखने के लिए आहुतिया दी गई। इस दौरान जिले को यथावत रखने के लिए नारेबाजी की इस दौरान समिति अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा, रामप्रसाद जाट, त्रिलोक चंद नौलखा, अनिल शर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, नमन ओझा,अंकित शर्मा, कमलेश मुंडेतिया, विरेंद्र पत्रिया, प्रियेश सिंह यदुवंशी, अविनाश शर्मा, राकेश लोहार,आदि उपस्थित थे।