गुलाबपुरा, बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के तत्वावधान में जगत् गुरु श्री 1008 श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान बिजयनगर, गुलाबपुरा द्वारा जगत् गुरु श्री श्री 1008 श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की 725 वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। गुलाबपुरा पन्ना धाय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट गोपाल वैष्णव, बिजयनगर सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव सहित वक्ताओं ने स्वामी जी का जीवन परिचय व समाज एवं सनातन धर्म के लिए किये गए कार्यो, योगदान के लिए विस्तार से बताया गया। सभी ने श्री स्वामी जी के दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान गुलाबपुरा सेवा संस्थान अध्यक्ष अनिल वैष्णव नंदराम वैष्णव, बाल किशन वैष्णव ,एडवोकेट गोपाल वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव,
गोपाल वैष्णव ,रघुवीर वैष्णव ,
वशिष्ठ वैष्णव, राजेंद्र वैष्णव,
शोभाराम वैष्णव ,
गोपाल वैष्णव बरसनी,
सत्यनारायण वैष्णव कोटडी,
रोहित वैष्णव, आयुष वैष्णव, कृष्णा वैष्णव , विजयनगर से राधेश्याम राजाराम वैष्णव ,
बछराज वैष्णव, घनश्याम वैष्णव ,पत्रकार रामकिशन वैष्णव ,बंटी वैष्णव, देवी लाल वैष्णव , किशन वैष्णव ,
ओम वैष्णव सागरिया ,
राजेश वैष्णव सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।
गुलाबपुरा, बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के तत्वावधान में जगत् गुरु श्री 1008 श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई गई।
Leave a comment
Leave a comment