
*भीलवाड़ा जिला जुनियर नेटबाल चयन ट्रायल रविवार को बनेड़ा में होगी ।*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी**
भीलवाड़ा जिले की जूनियर नेटबाल छात्र छात्रा की चयन ट्रायल फास्ट फाइव, ट्रेडिशनलन नेटबाल, मिक्स नेटबाल ,तीनो ही प्रतियोगिता नेटबॉल क्लब बनेड़ा में दिनाँक 2/2/ 2025 को सुबह 10 रखी जाएगी । दिनाँक 2/3/2006 के बाद के इच्छुक छात्र छात्रा चयन ट्रायल में भाग लें सकेंगे चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज के फोटो , आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आये भीलवाड़ा नेटबाल सोसायटी सचिव सुधा जाट ने बताया है कि राष्ट्रीय जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता दिनाँक 23 /2/2025से 26/02 /2025 तक फ़ास्ट फाइव नेटबाल प्रतियोगिता 26/02/2025 से 28/02/2025 तक जुनियर मिक्स नेटबाल प्रतियोगिता 1/03/2025 से 2/03/2025 तक भिवानी हरियाणा में आयोजित होगी