बीपीएल कॉलोनी वासियों को विधायक सांखला ने दिलाई पेयजल की सौगात ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगरपालिका क्षेत्र के प्रतापनगर कोलोनी के पास बीपीएल कॉलोनी में विधायक जब्बरसिंह सांखला ने पानी का नल खोलकर कॉलोनी वासियों को पेयजल की सौगात दी है। विगत 12 वर्षों से बीपीएल कॉलोनी वासी एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से माथे पर पानी लाते थे, जिससे उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कॉलोनी वासियों ने 15 दिन पूर्व विधायक जब्बरसिंह सांखला को अवगत कराया था, लोगों की इस समस्या को जायज मानकर विधायक सांखला ने तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर तीन दिन के अंदर पानी की लाइन डलवा दी व सोमवार को विधायक ने अपने हाथों से विधिवत शुरुआत कराई। विधायक जब्बरसिंह सांखला के बीपीएल कॉलोनी में पहुंचने पर कॉलोनी वासियो ने जोरदार स्वागत किया ।
विधायक सांखला में कहा कि मैं सदैव इस क्षेत्र के हक और अधिकारों के लिए जनसेवक के रूप में कार्य करता रहूंगा, मान सम्मान देने पर बीपीएल कॉलोनी वासियों का आभार जताया ।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी,भाजपा हुरडा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंतसिंह राठौड़,आसीन्द नगरपालिका वाइस चेयरमैन विक्रमसिंह चुंडावत,महामंत्री महेंद्र सिंह जामोला,महामंत्री दीपक सेन,ओबीसी जिला मंत्री महेंद्रसिंह चुंडावत,पार्षद रोहित चौधरी, पीयूष मेवाड़ा, शहर मंडल उपाध्यक्ष विकास आचार्य, उप सरपंच लालचन्द मेवाड़ा, किरण सिंह पंवार, कृष्णगोपाल त्रिपाठी,विजयसिंह पंवार,मनोजसिंह शिशोदिया, अरिहंत जैन,मंगलसिंह राणावत,तेजेंद्रसिंह खंगारोत,चंद्रप्रकाश टेलर ,शिवराज माली,भवानी सिंह पेंटर,शिवराजबैरवा,भंवरलाल भाम्बी,गौतम टेलर,प्रेमचंद भाम्बी एवं महिलाओं सहित बीपीएल कॉलोनी वासी मौजूद थे।
बीपीएल कॉलोनी वासियों को विधायक सांखला ने दिलाई पेयजल की सौगात

Leave a comment
Leave a comment