हैप्पी आवर्स स्कूल के नन्हे बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी आवर्स स्कूल में बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न विज्ञान संबधित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदर्शनी में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण, जल,वायु ,भूमि प्रदूषण, फायर अलार्म सिस्टम , गणित , हाइड्रोलिक सिस्टम संबंधी, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान संबंधी वर्किंग मॉडल अतिथियों एवं आगुंतकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्यों रतनलाल लक्षकार, महादेव मूंदड़ा ,मंजू लक्षकार, भगवती मूंदड़ा, सुनीता पंचारिया , ज्योति दिनवानी के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के महान वैज्ञानिकों की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के स्टाफ ने सभी अतिथियों का ओपर्णा ओढाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय सदस्य किशोर राजपाल, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, संपत व्यास , स्काउट गाइड प्रधान अनिल चौधरी एवं बाल चंद कालिया , माधव गौ उपचार केंद्र से मुकेश शर्मा, नवनीत जांगिड़ , सत्यनारायण प्रजापत ने भी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया , साथ ही बच्चों के अभिभावकों ने भी समस्त प्रदर्शनी के मॉडल का अवलोकन किया गया। सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय के अध्यापकों, मैनेजमेंट एवं बच्चों की मेहनत एवं श्रम की अत्यधिक प्रशंसा की। डायरेक्टर दिनेश छतवानी ने अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया।
हैप्पी आवर्स स्कूल के नन्हेबच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। =====

Leave a comment
Leave a comment