कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किशोरी मेले का हुआ आयोजन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमंत सिंह राठौड़ निवर्तमान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा ,सायरी देवी सरपंच हुरडा की अध्यक्षता एवं कालूराम भांबी भाजपा मंडल महामंत्री , जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार टेलर,आर पी रामकिशन कुमावत, देवेंद्र देव जोशी, भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा अध्यक्ष संपत् व्यास ,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरडा के प्रधानाचार्य रवि कुमार, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, समाजसेवी मूलचंद छतवानी, चन्द्रशेखर मेवाड़ा के विशिष्ट आतिथ्य मे हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य रवि कुमार एवं प्रधानाध्यापिका मैना कुमारी ने माल्यार्पण और ऊपरना पहना कर किया। मुख्य अतिथि हनुमंत सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ध्यान योग करने पर जोर दिया । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार टेलर ने कहा की किशोरी मेले के द्वारा छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है ।जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । मंडल महामंत्री कालूराम भांभी ने किशोरी मेले के महत्व और जागरूकता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका स्नेह लता मूंदड़ा ने किया । सभी अतिथियों का जटाशंकर नागला अध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हुरडा ब्लॉक के 545 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में हुरडा ब्लॉक से मंजूलता शर्मा, राजेंद्र पालीवाल, शिमला नागला ,उषा शर्मा, विनीत सांगावत, भागचंद सुथार ,दिलीप पवार ,प्रियंका व्यास ,अलका पाराशर ,तृप्ति तिवारी, वफात मोहम्मद, सुनील यादव, मनीषा खटीक, शशि कला टेलर, जन्नत आदि मौजूद थे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किशोरी मेले का हुआ आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment