वैष्णव युवा संगठन केकड़ी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित ।
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सूचना पर 2 दिन में 52 यूनिट का वैष्णव युवा संगठन केकडी का सराहनीय प्रयास। केकड़ी वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकड़ी द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड सेंटर में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस प्रयास के लिए अस्पताल प्रशासन ने संगठन का आभार व्यक्त किया और इसे अभूतपूर्व सहयोग करार दिया। संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव केकड़ी ने बताया कि ब्लड बैंक में वर्तमान में रक्त की कमी की सूचना मिलते ही मात्र दो दिनों में त्वरित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे ब्लड सेंटर में रक्त की कमी काफी हद तक पूरी हो गई। संगठन के अध्यक्ष पवन वैष्णव कादेड़ा ने बताया कि वैष्णव युवा संगठन हाल ही में बना है और समाज सेवा इसका प्रमुख उद्देश्य है, इसी कड़ी में यह पहला प्रयास पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान केशव विद्यापीठ कॉलेज से भी रक्तदाताओं की टीम पहुंची, जिन्होंने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं मिशन राज लाइब्रेरी एवं स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रामराज कुमावत भी अपनी टीम के साथ रक्तदान करने पहुंचे। शिविर के दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने अपनी पूरी टीम के साथ शिविर का अवलोकन किया और रक्त वीरों की हौसला अफजाई की, जिससे रक्तदाताओं में उत्साह और जोश भर गया। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के आसिफ मोहम्मद बागवान और सुमित वैष्णव ने भी केकड़ी ब्लड सेंटर में आयोजित इस ब्लड कैंप का अवलोकन किया और संगठन के प्रयास की सराहना की, वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निरंजन तोषनीवाल और अमित गर्ग ने भी शिविर का अवलोकन किया और इसे मानवता की सेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया। संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता महावीर वैष्णव ने बताया कि केकड़ी ब्लड सेंटर के काउंसलर विनोद कुमार साहू ने विभिन्न समूहों में रक्त की भारी कमी की सूचना साझा की थी, जिसके बाद दिनेश वैष्णव खिड़की गेट ने इसे समाज के समूह में प्रसारित किया और युवाओं ने तुरंत एकजुट होकर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। गोविंद वैष्णव अस्थल ने जानकारी दी शिविर के सफल संचालन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय केकड़ी द्वारा डॉ. मुनेश गौड, महावीर झांकल, पदम कुमार जैन, विनोद कुमार साहू, अमित जांगिड, मनीष सैनी और लियाकत अली की सराहनीय भूमिका रही। वर्तमान में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविरों की कमी के कारण रक्त की भारी कमी हो रही थी, जिससे दुर्घटनाओं, गर्भवती महिलाओं और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में 52 यूनिट रक्तदान से काफी राहत मिली है। वैष्णव युवा संगठन ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया और समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की। संगठन के नवल वैष्णव कोटडी ने बताया कि शिविर की सफलता में वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकड़ी के युवाओं का विशेष योगदान रहा, जिसमें बालमुकुंद वैष्णव, आशीष वैष्णव, दिनेश वैष्णव, गोविंद वैष्णव, गणेश वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, महावीर वैष्णव, मनोज वैष्णव, तेजमल वैष्णव, राम अवतार वैष्णव, अमित वैष्णव, नवल वैष्णव, भंवर लाल वैष्णव, बृज किशोर वैष्णव, सीताराम वैष्णव और विजय करण समेत कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने न केवल रक्तदान किया बल्कि शिविर के सफल संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वैष्णव युवा संगठन केकड़ी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित ।

Leave a comment
Leave a comment