फागोत्सव का तीसरा चरण मनोरथ सेवा के साथ मनाया…………
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा सदर बाजार स्थित भगवान श्री गोविंददेव जी के मंदिर में मंदसोर निवासी श्री मती मधुउमाशंकर तिवारी की भावनानुसार फागोत्सव का तीसरा चरण हर्षोल्लास,,,आनंद,,,गुलाबी पंखुड़ियों की बोछार, भजनों की मीठी मनुहार,,,,नृत्य की झंकार के साथ मनाया गया।पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ,,,रंग मत डाले रे,, ,,होलिया मे उडे रे गुलाल,,,,,,भागा रे भागा नंदलाला ग्वालों ने पकडा रंग डाला आदि भजनो पर भक्त जनों,,,,श्री राधेरानी सखी मंडल की भक्तिमती सखियों ने नृत्य कौशल के साथ भरपूर आनंद लिया।