*BIG BREAKING*
*रामनिवास धाम पहुंचे पंजाब राज्यपाल कटारिया*
*शाहपुरा को पुनः जिला बनाने को लेकर मुखर हुए आचार्य श्री*
अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने फूलडोल महोत्सव में पधारे पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाबचन्द कटारिया और भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल को शाहपुरा की जनता की भावना से रूबरू करवाते हुये पुरजोर ढंग से अधिकारपूर्वक शाहपुरा को पुनः जिला बनाने के लिए राजस्थान सरकार को निर्देशित करने के लिए कहा। संत रामनारायण जी देवास ने भी शाहपुरा से जिले का दर्जा वापस लिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा और कठोर शब्दों में जनभावना से रूबरू करवाया।