
*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के भाजपाइयों के साथ मनाया होली उत्सव*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 14 मार्च। भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक लादूलाल पीतलिया, गोपीचंद मीणा, महापौर राकेश पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में जिले के भाजपा पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को तिलक लगा व उपरना ओढ़ाकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने भीलवाड़ा जिला संगठन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को होली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही राज्य सरकार के दोनों बजट में भीलवाड़ा जिले को लेकर की गई घोषणाओं के लिए आभार भी प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
होली मिलन समारोह में जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, बाबूलाल आचार्य, शंकरलाल जाट, जिला मंत्री रेखा अजमेरा, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमर सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी उपस्थित रहे।