सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शनिवार से सार्वजनिक धर्मशाला में शुरू।
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत शनिवार से सार्वजनिक धर्मशाला में होगी। कथा
स्वर्गीय श्री राधेश्याम , शिवराज आगाल की पुण्य स्मृति में
सप्तदिवसीय श्री शिव महापुराण
शनिवार दिनांक 22 मार्च से 28 मार्च तक स्थान सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजन होगा। शनिवार सुबह कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत होगी व कथा का वाचन परम पूज्य पवन जी शास्त्री आगूंचा वाले द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4:15 तक श्री श्री 108 महंत श्री लवकुश दास जी महाराज श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर सानिध्य में होगी।कथा के आयोजक अनुपम आगाल व आगाल परिवार द्वारा किया जा रहा है।
सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शनिवार से सार्वजनिक धर्मशाला में शुरू।

Leave a comment
Leave a comment