क्षेत्र में महिलाओं ने व्रत रखकर दशामाता की पूजा अर्चना की।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महिलाओं ने सोमवार को व्रत रखकर दशामाता की पूजा अर्चना की। क्षेत्र में महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर स्थित पीपल के वृक्ष के निचे बैठकर उसकी पूजा अर्चना की एवं दशामाता की कहानी सुनी तथा व्रत रखा गया। शहर के विभिन्न वार्डों में महिलाओं ने धार्मिक स्थलों पर स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर दशामाता व पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की तथा सुख समृद्धि की कामनाएं की। शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक में चैत्र कृष्ण दशमी सोमवार को घर परिवार मैं सुख समृद्धि के प्रतीक दशा माता का पूजन किया व महिलाएं परंपरागत गीत गाए व पीपल की विधि वक्त रूप से पूजा अर्चना की और दशा माता की कहानी की एवं,दशा अच्छी रहने की कामना की। महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि सोमवार को प्रातः से ही दशा माता के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में पूजा अर्चना की इस मौके पर ग्रहणियां व्रत का पालन किया पीपल वृक्ष पर सूत का धागा लपेटते हुए पूजा की और गले में दशा माता की बेल धरण की।
क्षेत्र में महिलाओं ने व्रत रखकर दशामाता की पूजा अर्चना की।

Leave a comment
Leave a comment