ए आई बी ई परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले अधिवक्ताओं का किया स्वागत।
महावीर वैष्णव महुआ
मांडलगढ़– बार एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सभी अधिवक्ताओं ने अखिल भारतीय बार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अधिवक्ताओं का स्वागत किया। बार एसोशिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन ने बताया कि उत्तीर्ण होने वाले अधिवक्ताओं में ब्रजमोहन शर्मा, पृथ्वीराज पारीक, प्रदीप कुमार मीणा, वीरेन्द्र सिंह राव,सूर्यप्रकाश सोनी, शैतान मीणा, महावीर मीणा, कन्हैया लाल खटीक, रतिराम रेबारी, ममता मीणा, ऋषिपाल गुर्जर, अजय साहू का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन,गिरधारी लाल आचार्य, कैलाश चंद तंबोली, महेश सुखवाल, अनिल पारीक, देवेन्द्र पोरवाल, मनीष वैष्णव, सांवरमल रेबारी, हरीश सनाढ्य,संजय खटीक,ऋतुराज सिंह,सत्यनारायण जीनगर,दिनेश तंबोली,सुरेन्द्र सिंह राठौड़,हीरालाल जीनगर, उदयलाल गुर्जर,निरंजन राव,मुकेश कुमार सोनी,मथुरालाल मीणा,निहाल सेन,परमेश्वर धाकड़,नितिन सारस्वत, मोहम्मद अनीस, सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।