*बुलियन मार्केट अपडेट*
*सोने चांदी मे आई भारी गिरावट*
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोने में पांच दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया। गुरूवार व शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट मे पिछले 2 दिनों मे आई भावो मे गिरावट के बाद भारत सहित दुनिया के अनेक देशो मे सोने चांदी के भावो मे भारी मंदी देखने को मिली, भारत मे चांदी मे दो दिन मे ही लगभग 9 से 10 हजार रूपये किलो की और सोने मे लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी मंदी आ गई
*क्यों आई सोने में गिरावट?*
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
*दुनिया में क्या स्थिति?*
वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोना 2.50% टूटकर 3,036 डॉलर प्रति औंस रह गया। एशियाई बाजारों में हाजिर चांदी 7.13% टूटकर 29.56 डॉलर प्रति औंस रह गई।
*सोना अपने ATH से 3.1% और चांदी 14% निचे आ गई हे*
*नोट :-* विभिन्न स्रोतो से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर लिखा गया हे इसमें लेखक का कोई निजी हित नहीं हे, पाठक अपने विवेक से लेन देन करे।