
*राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय उपशाखा शाहपुरा द्वारा समरसता दिवस मनाया गया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा शाहपुरा द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर गांधी पुरी में 14 अप्रैल को किया गया उपशाखा अध्यक्ष
अमर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जातिवाद, भेदभाव और अशिक्षा के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली बौद्धिक कर्ता अशोक सुथार ने कहा कि बाबा साहब श्रेष्ठ समाज सुधारक थे बाबा साहब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अनेक आंदोलन किये तथा जाति व्यवस्था में व्याप्त दुर्बलताओं को समाप्त करने का प्रयास किया बाबा साहब ने सामाजिक, राजनीतिक संवैधानिक रूप से सामाजिक समरसता लाने का प्रयास किया जिला संगठन मंत्री शिवचरण शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज में समानता और शिक्षा पर अलग जगाने का प्रयास करना चाहिए इस दौरान महिला संभाग संगठन मंत्री इंद्रा धूपिया जिला महिला मंत्री चंदा सुवालका उपशाखा महिला मंत्री शांति धाभाई सभा अध्यक्ष मोहनलाल कोली उपशाखा मंत्री राकेश सोनी कोषाध्यक्ष नयन बुला सभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा नयन बाला सोमानी कुलदीप सुवालका मनोज मीणा शिवराज धाकड़ शंकर लाल जाट प्रिंस चौहान दिनेश कहार शंकर चौधरी अनन्त गोड पवन छिपा संजय त्रिपाठी हरिओम शर्मा मनोज सोनी डाँ. बिंदु देवी सदस्य मौजूद रहे