पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया, तीन वाहन सहित तीन चोर गिरफ्तार किया।
======
गुलाबपुरा( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटना का किया खुलासा। तीन वाहन सहित तीन चोरो को किया गिरफ्तार।पुलिस थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया की क्षेत्र मे विगत दिनों मे दुपहिया वाहन चोरी की घटना बढ रही थी, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा एवं पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन मे टीम गठित कर जांच शुरू की गई, जिस पर स्थानीय क्षेत्र के ही तीन वाहन चोर करण जाट पिता गोपाल प्रतापपुरा व दिलीप पिता भागचंद बैरवा गुलाबपुरा एवं सावरा ऊर्फ मदनदास वैष्णव फुलिया को तीन बाईक सहिता गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन विभिन्न जगह व पार्क, उधान से चोरी की हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, कई वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा होने के आसार है । पुलिस थाने मे कई लोगो ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। पुलिस टीम मे थानाधिकारी, हनुमान सिंह, दीपेंद्र सिंह, जगपाल सिंह, रमेश, कमल, बाबू लाल, रामजस सहित जवान शामिल थे।
पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया, तीन वाहन सहित तीन चोर गिरफ्तार किया।

Leave a comment
Leave a comment