*राजस्थान धाकड़ महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 27 को खानपुर मे*
✍️ *मोनू नामदेव द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा -राजस्थान धाकड़ महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 27 मई धरणीधर गार्डन खानपुर झालावाड़ में आयोजित होगा। धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि प्रातः काल 10:00 बजे प्रांत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तथा 12:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, 1:00 बजे सामाजिक उत्थान हेतु अतिथियों का मार्गदर्शन मिलेगा। जिसमें राजस्थान धाकड़ महासभा के संरक्षक पूर्व कुलपति बी. एल. वर्मा , तुलसीराम नागर, विजय शंकर नागर व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद धाकड़ के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा ।गांव गांव -ढाणी से सैकड़ो कार्यकर्ता निजी वाहनों से खानपुर झालावाड़ पहुंचेंगे। लक्ष्मी नारायण मंदिर में पोस्टर लगाकर भगवान को भी निमंत्रण दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष धाकड़ ने सभी धाकड़ समाज को समय पर पहुंचने का आव्हान किया।