गाँधी विद्यालय के विद्याथियों ने योगाभ्यास शिविर में लिया भाग।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गाँधी विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास शिविर में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। योगाभ्यास शिविर के मुख्य अतिथि पुरषोत्तम नवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमलता मीणा आयुर्वेदिक चिकत्सालय अधिकारी व अध्यक्षता गांधी विद्यालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल थे।
समाज सेवा शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।
योग व प्रणायाम विद्यालय के प्रांगण में प्रतिदिन 7:00 बजे किया जा रहा है। मुख्य अतिथि नवाल ने योग व प्रणायाम के प्रति जागरूकता सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
योगाचार्य सुनील कुमार लड्ढा ने योग क्रिया में पद्मासन, मुद्रासन, अर्ध मत्स्येंद्रासन, वज्रासन, सुप्त वज्रासन, काकासन, कुक्कुडासन, कुर्मासन, आकर्ण धनुरासन, पश्चिमोत्तानासन, पूर्वोत्तानासन, जानु शीर्षासन और एक पाद शीर्षासन.आदि करवाए। यह अभ्यास प्रतिदिन करवाया जायेगा।
इस योगाभ्यास में 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ लाल साहब सिंह, अरविंद लड्ढा, राकेश शर्मा, जितेंन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र आँचलिया, सरोज शर्मा, राकेश गर्ग, पुष्पा देवी,रेखा राठौड़ आदि मौजूद थे।
गाँधी विद्यालय के विद्याथियों ने योगाभ्यास शिविर में लिया भाग।

Leave a comment
Leave a comment