पीवनिया तालाब स्थित शनि देव मंदिर में मनाया जाएगा शनि देव का जन्मोत्सव
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शनि देव मंदिर में सीताराम बाबा एवं पंडित सुनील भट्ट के सानिध्य में एक मीटिंग रखकर पुजारी जगदीश रामकुमार ने एवं उपस्थित कमेटी के सदस्य और गणमान्य नागरिको द्वारा निर्णय लिया गया कि अमावस्या मंगलवार के दिन शनि देव मंदिर में सुंदर साज सज्जा की जाएगी और दिन में 11:15 बजे शनि देव का तेल से अभिषेक किया जाएगा उसके पश्चात महा आरती का आयोजन होगा महिला मंडल की महिलाएं भजनों की प्रस्तुतियां देगी उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा इस अवसर पर शहर के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है मंदिर पधारकर शनि देव के दिव्य दर्शन करें पर अपने जीवन को खुशियों से भरे।