*विश्व हिन्दू परिषद् फूलिया प्रखंड की बैठक संपन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल फूलिया कला की प्रखंड बैठक राज्यास मे संपन्न हुई बजरंग दल जिला सह संयोजक धनराज वैष्णव ने आगामी कार्यक्रम के रूप में त्रिशूल दिक्षा की जानकारी दी प्रखंड अध्यक्ष विजय पाराशर ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में त्रिशूल दिक्षा लेने का आह्वान किया प्रखंड मंत्री विष्णु शर्मा ने 501 कार्यकर्ताओं की त्रिशूल दिक्षा कराने का लक्ष्य लिया
तथा पनोतिया खंड कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें मंत्री राहुल कीर संयोजक मनीष कुमावत, सह संयोजक शम्भू सिंह को बनाया गया बैठक में महादेव कीर, घनश्याम कुमावत, सुनील बावरी, तेजपाल बलाई, पवन वैष्णव, मोहित सेन, बबलु कीर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे