*राष्ट्र की अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत ही जरुरी :- सोमाणी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा चारभुजा :- आज पूरी दुनियाँ की आस भारत है, वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए हमारी सामाजिक समरसता बहुत जरूरी है, भारत एकजुट रहेगा, हिन्दू समाज एकजुट तो दुनिया की सब समस्या का समाधान कर देगा, हम सब हमारी सामाजिक समरसता को मजबूत करें! विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता अभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने मेवाड़ के सिरमोड़, गढ़बोर चारभुजा में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये है !
विश्व हिंदू परिषद चारभुजा प्रखंड के प्रखंड मंत्री बंशीलाल पालीवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया इमली के बालाजी के स्थान पर रात्रि को सर्व समाज संगोष्ठी कार्यक्रम चारभुजा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत श्री चारभुजा जी और रामभक्त हनुमान जी को वंदन करके,”ओंकार ध्वनि” और “विजय महामंत्र” का जाप करके की गई, विश्व हिंदू परिषद की इस बैठक में पूरे प्रखंड में चल रहे कार्यक्रमो की समीक्षा भी की गई, प्रखंड में साप्ताहिक सत्संग, नियमित “विजय महामंत्र” प्रभात फेरी, सभी गांवो में चल रहे कार्यक्रम में पर भी चिंतन मनन किया गया, प्रखंड बलोपासना केंद्र प्रमुख राहुल टेलर ने कहा जल्दी ही बजरंगदल के द्वारा चारभुजा में एक व्यामशाला भी प्रारंभ की जाएगी! विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने इस अवसर पर कहा प्रखंड के 84 गांवो तक सम्पर्क करके संगठन को मजबूत कर दिया जाएगा, संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत में सचिन सरगरा, जगदीश गुर्जर विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख, नारायण दास वैष्णव,धरमु सेन बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक, राहुल टेलर बजरंग दल बलोपासना प्रखंड प्रमुख, सत्यनारायण सेन, भरत मेघवाल, जीवन टेलर मिलन केंद्र प्रमुख, कौशल डाकोत, हिम्मत प्रजापति, कन्हैयालाल गुर्जर, लक्ष्मण दास वैष्णव सहित कई समाज की और से प्रान्त प्रमुख बद्रीलाल सोमाणी का स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार भी रखे. कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल सह जिला संयोजक धरमु गुर्जर ने किया, सह जिला संयोजक ने प्रत्येक गाँव तक जनजागरण कार्यक्रमों के विचार भी कार्यक्रम में रखे.