रोग प्रतिरोधक काढ़ा पीये कई बीमारियों से राहत पाए
मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु शहर में 3 स्थानों पर 13 हजार लोगो ने रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 दिसंबर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिये कई बीमारियों से पाएं राहत, को लेकर शहर में 3 स्थानों पर काढा वितरण किया जा रहा है 20 दिसंबर से प्रारंभ हुआ 1 माह के लिए आयुर्वेदिक काढा वितरण कड़ाके की ठंड में सर्दी ,जुखाम, खासी मौसमी बीमारियों जैसे रोगों में राहत प्रदान कर रहा है
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आयुष आयुर्वेदिक औषधालय महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर, संजय कॉलोनी पीएनबी बैंक के सामने, कोली मोहल्ला में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से लेकर 10 बजे तक रोग प्रतिरोधक काढे का वितरण किया जाता है जो 20 जनवरी तक लगातार चलेगा समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि 15 दिनों में 13000 से ऊपर लोगों ने काढा पिया है डॉ अनुराग शर्मा, डॉक्टर मोहिनी मीना के देखरेख में काढ़ा निर्माण किया जाता है जिसमें 20 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां डाली जाती है इसमें मुख्य रूप से नीम गिलोय, सफेद हल्दी, नावा, कुटक, तुलसी ,अदरक, दालचीनी, काली मिर्च लौंग ,गुड जैसे आयुर्वेदिक लाभकारी चीजें सम्मिलित कर पानी में उबालकर तैयार किया जाता काढा वितरण एवं निर्माण में कैलाश पांड्या सुभाष गर्ग, अंजना शर्मा आदि सेवाएं दे रहे हैं