भीलवाड़ा में एक और ओवर ब्रिज बने इस हेतु भाजपा ने बनाई संघर्ष समिति
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 जनवरी भीलवाड़ा में एक और ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने एक समिति का गठन किया है
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि एक और ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के संयोजक अनिल चौधरी सह संयोजक सत्यनारायण गूगड, सदस्य राजकुमार ईनाणी, सुमित नाहर, हिमांशु शुक्ला, आशा रामावत, कमलेश कटवाल, लोकेश खंडेलवाल, विभोर गोधा दीपेश नैनावट मनीष जागिड़ को नियुक्त किया है
जब तक ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक भाजपा की ओर से यह संघर्ष समिति लगातार जन जागृति अभियान सहित विभिन्न जन जागरण के कार्यक्रम आयोजित करेंगी