नगर पालिका क्षेत्र में 30 पट्टे वितरित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा छपरा नगर पालिका क्षेत्र में 4 जनवरी बुधवार को को दोपहर बाद नई नगरपालिका के सभागार में 69A के 30 पट्टे वितरित किए गए जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नगर पालिका के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत के द्वारा नगर पालिका सभागार में 69ए के 30 पट्टे नियमानुसार नगर पालिका क्षेत्र वासियों को वितरित किए गए वितरित करते समय पार्षद मोहन गुर्जर स्वराज सिंह अशोक छिपा मुकेश मलावत भानु प्रताप सिंह नगर पालिका के कर्मचारी प्रवक्ता पवन कुमार बसेर भूरे खां कायमखानी भरत कुमार वैष्णव सम्रत सिंह राणावत उपस्थित थे।