शाहपुरा पंचायत समिति मैं प्रधान एवं बाबू ने लगाए एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के पंचायत समिति में प्रधान माया देवी जाट ने बाबू मुकेश पंचोली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये वहीं दूसरी तरफ बाबू मुकेश पंचोली ने प्रधान पति धर्मराज चाड़ा पर मंथली वसूलने एवं पंचायत समिति को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का दोनों पक्षों ने लिखित में पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज करवाया जानकारी के अनुसार पंचायत समिति मैं कार्यालय समय के पश्चात प्रधान पति और बाबू में मारपीट एवं गाली गलौज का वीडियो सामने आने के पश्चात एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा और दोनों पक्षों मैं अपनी अपनी लिखित में रिपोर्ट पेश की जिसमें प्रधान मायादेवी जाट ने बाबू मुकेशपंचोली पर अपने पति धर्मराज चाडा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए सरपंचों से उपखंड अधिकारी को रिश्वत की राशि पहुंचाने के नाम पर 10 एवं 20 हजार रुपए अवैध रूप से वसूलने के आरोप लगाए पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 एवं 323 मैं मामला दर्ज कर जांच पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक को सौंपी वहीं दूसरी तरफ पंचायत समिति के बाबू मुकेश पंचोली ने पंचायत समिति प्रधान के पति धर्मराज चाडा एवं उनके साथियों पर राजकार्य में बाधा एवं पंचायत समिति कार्यालय एवं बाहर परिसर में शराब के नशे में मारपीट करने एवं सरकारी बिलों पर हस्ताक्षर कराने का दबाव एवं पंचायत समिति को हाईजैक करके मंथली लेने के संगीन आरोप लगाते हुए आईपी सी की धारा 332 353 में पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसकी जांच एएसआई सोरोज को सौंपी गई
गौरतलब है कि पंचायत समिति में अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों के साथ गांठ एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों को देखरेख में हो रहा है अब खुलेआमआरोप और प्रत्यारोप लग रहे हैं