कृषि कार्य के नाम पर खनिज संपदा से भरपूर बेशकीमती भूमि हड़पने के लिए सम्भाविंत आवंटन का विरोध
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 जनवरी भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय को बिजोलिया तहसील की नया नगर में खनिज क्षेत्र की बेशकीमती भूमि का बाहरी व्यक्तियों को आवंटन करने का विरोध कर ज्ञापन सौंपा भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की बिजौलिया तहसील के नयानगर में खनिज क्षेत्र की बेशकीमती भूमि को बाहरी व्यक्तियों को आंवटन कर भारी घोटाला करने से नाराज नयानगर, जलेरी, मागू की बालद आदि गांवों के सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि नयानगर खनन बाहुल्य क्षेत्र में बाहरी लोगों ने कृषि कार्य के लिए जमीनें आवंटन करा रखी है।इसकी आढ़ में यहां सैकड़ों बीघा जमीन से अवैध रूप से बेशकीमती सेंड स्टोन निकालने की तैयारी की जा रही है। जिससे क्षेत्र का इकोलॉजिकल बैलेंस बिगड़ने लगा है। जमीन की सफाई करवा कर सरकारी संपत्ति के बोर्ड लगा दिए हैं। सालों से यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को बेदखली की कार्रवाई की जा रही है। खनन संभावित क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के नाम पर माइनिंग के लिए क्वारी लाइसेंस जारी करने की तैयारियां हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार की इस कार्यवाही के खिलाफ जमीन बचाओ आंदोलन की शुरुआत की गई है। बिजौलिया तहसील के नयानगर की जमीन में भारी मात्रा में सेंड स्टोन मौजूद है। यहां खनिज विभाग ने सैकड़ों क्वारी लाईसेंस खनन के लिए जारी कर रखे स्वीकृत खनन क्षेत्र के अलावा उसमें लगी हुई राजस्व की भूमि में प्रचुर मात्रा में खनन सम्पदा होने का सर्वे किया गया। रिकॉर्ड में संभावित खनन क्षेत्र दर्ज है। यहां बाहरी व्यक्तियों को भूमि आवंटित कर दी जाती है तो बड़े-बड़े भू माफिया खनन व्यवसाय प्रारम्भ कर देंगे। जिसमें होने वाले खनन विस्फोटों से गांव वालों का रहना दूभर हो जाएगा। प्राकृतिक स्वरूप बिगड़कर भौगोलिक विकृतियां उत्पन्न हो जाएगी। बाहरी व्यक्तियों को आवंटन किसी भी प्रकार से नियमानुसार नहीं है।