नवमतदाता अभियान के तहत राष्ट्रहित में अवश्य मतदान करें
जनाक्रोश यात्रा की एक चरण की समीक्षा बैठक संपन्न
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 12 जनवरी
जनाक्रोश यात्रा की एक चरण की समीक्षा बैठक कुचामन सिटी में संपन्न हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मुख्य आथित्य एव संभाग प्रभारी प्रसून मेहता की उपस्थिति में संपन्न हुई,भीलवाड़ा जिले से संगठन जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी ,जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ,जिला संयोजक जन आक्रोश जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जनाक्रोश प्रशासनिक जिला प्रभारी डॉ उमाशंकर पारीक, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया दिनेश सुथार उपस्थित रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि संभाग बैठक में पुनिया ने कहा कि भाजपा का नवमतदाता अभियान के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप राष्ट्रहित में मतदान करना हमारा अधिकार है जिसे समय आने पर करना चाहिए बैठक में नव मतदाता अभियान पन्ना प्रमुख एवं मंडल प्रवास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक बूथ पर सो नवमतदाताओं को ऐसे युवा जो आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव तक अपने मतदान का उपयोग करेंगे प्रोत्साहित कर जोड़ना चाहिए